इंडियन प्रीमियर लीग में अब अंतिम 4 ग्रुप स्टेज के मुकाबले रहे है जहां आज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल की टीम का आमना सामना होगा तो वही दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
चेन्नई की टीम आज जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ के लिए ऑफिशियल रूप से क्वालीफाई कर जाएगी वही दिल्ली कैपिटल की टीम अपने इस खराब सीजन का अंत जीत से करना चाहेगी। चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ बने अंतराल से जीतकर दूसरे स्थान पर बने रहना चाहेगी।
वही दूसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे देती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी यह देखना चाहेगी की वह भी इस सीजन का अंत जीत से करे क्योंकि उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब नामुमकिन सा है।
वही राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए संघर्ष करेगी। मुंबई की टीम यह चाहेगी कि वह हैदराबाद को हराए और वह भी बड़े मार्जिन से या फिर आरसीबी के हार की प्रार्थना करे।
वही आरसीबी की टीम गुजरात टाइटन्स की मात देकर आसनी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन अगर मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद से हार जाए और आरसीबी की टीम गुजरात से 5 या अधिक रनो से हारे तो राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। ऐसे में देखने लायक होगा की इन बचे हुए 2 दिनो में क्या नतीजे देखने को मिलते है।
