जब से यह टी20 विश्वकप शुरू हुआ है तब से हमें लगातार कई आश्चर्यजनक घटनाएं मैदान पर होती हुई दिखाई दे रही हैं। कई छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को नाको चने चबबा दिए हैं जिससे इस टूर्नामेंट में गजब का रोमांच पनपता जा रहा है।
रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आयोजित किया गया जहाँ भारतीय टीम यह मुकाबला हार बैठी। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम को झटका लगा है पर आने वाले समय में शायद आप भारत और पाकिस्तान को बराबरी पर देखें।
पॉइंट्स टेबल पर यदि आप गौर करें तो आज के मैच के बाद भारत का नेट रन रेट +0.84 है। जबकि पाकिस्तान का +0.76 और बांग्लादेश का नेट रन रेट -1.53 है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश से हार जाती है और जिम्बाब्वे से जीत जाती है।
और दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो इन तीनों टीमों के 6 अंक हो जाएंगे और इसके बाद फैसला नेट रन रेट के अनुसार ही किया जायेगा। हालांकि आज भारत की दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर माना जा रहा है।
परंतु इस विश्वकप में आपको अभी कई और हैरतअंगेज चीजें देखने को मिल सकती हैं इस बात की पूरी-पूरी सम्भावना है। देखना होगा कि ग्रुप 2 में बाकि के मैचों में कौन सी टीम क्या चमत्कार कर पाती है। भारत का अगला मुकाबला अब बुधवार को बांग्लादेश के साथ है।
