भारत का इस विश्व कप मैं अपना अंतिम मैच नेदरलैंड से खेलने के बाद भी पहले पायदान पर रहना तय है ,वही भारत अंतिम 4 के लिए भी क्वालीफाई कर चुका है और अफ्रीका भी क्वालीफाई कर चुका है अब अंतिम लड़ाई चौथे स्थान के लिए देखने को मिल रही है।
सेमीफाइनल की टॉप 4 टीम मैं भारत पहले पायदान पर है इसलिए उसे अपना सेमीफाइनल मैच चौथे पायदान की टीम से 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं खेलना होगा,वही दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता मैं खेला जाना है।
वर्तमान मैं 5वे पायदान पर काबिज पाकिस्तान ने अपने 8 मैं से 4 मैच जीत कर 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड से नेट रन रेट मैं पीछे है। पाकिस्तान और भारत के बीच सेमीफाइनल मैं वानखेड़े मैं आमने सामने होने के पूरे पूरे आसार है।
चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भारत से सेमीफाइनल मैं भिड़ने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा वही उसे उम्मीद करनी होगी के श्रीलंका भी न्यूजीलैंड को हरा दे और अफगानिस्तान भी अपने मैच हार कर पाकिस्तान के लिए 4 पायदान पका कर दे।