ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर के मैदान पर भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वही इसके साथ ही भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह अब थोड़ी मुश्किल हो गई है। अगर भारत तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर पाती तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो एंट्री कर ही लेती साथ ही आईसीसी रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच जाती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
ऐसे में भारत को इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में जो की अहमदाबाद में खेले जाने वाला है में ऑस्ट्रेलिया को मात देनी पड़ेगी। अगर भारत इस चौथे टेस्ट में भी जीत दर्ज नहीं कर पाती है तो फिर भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने और ना जा पाने का फ़ैसला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज से होगा।
अगर भारत चौथे टेस्ट में भी हारे और श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दे तो श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है और न्यूजीलैंड एक भी मुक़ाबला जीत जाए तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी।
