आज इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी शनादर प्रदर्शन करते हुए 26 रनो से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की इस श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने शानदार प्रदर्शन किया जिन्होने दूसरी पारी में शतक जड़ा और वह प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।
वही इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है। वही इससे भारत के लिए इससे राह थोड़ी आसान हुई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं। भारत को अब अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो आगामी दोनो सिरिजो में हार से बचना होगा।
भारत की अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश से है और इस सीरीज में भारत को बांग्लादेश को 2-0 से हराना होगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली होम सीरीज में या तो 4-0 या 3-1 या फिर 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी। इसी स्थिति में भारत आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
वही अगर भारत इसमें 1 या 2 से अधिक मुकाबले हारती है तो दूसरी टीमों पर निर्भरता बढ़ जाएगी। ऐसे में अब भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले में पहुंचना है तो टेस्ट में एक अलग एप्रोच से खेलते हुए सिर्फ जीत के लिए उतरना होगा। ऐसे में देखने लायक होगा की भारत अब टेस्ट क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करती है।