आज विश्वकप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में बारिश ने खलल डाली और इसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर अपने सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस को बरकरार रखा है। वही न्यूजीलैंड की टीम अब विश्वकप से बाहर होने की कगार तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 21 रनो से न्यूजीलैंड को मात दी और इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वे स्थान पर आ चुकी है। पाकिस्तान की टीम अब अगर अपने अगले मुकाबले में बड़े अंतराल से जीत दर्ज करती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
वही पाकिस्तान की इस जीत के साथ अफगानिस्तान, श्रीलंका जैसी दूसरी टीमों की उम्मीदें भी बनी हुई हैं। अब हर एक मुकाबले के नतीजे से दूसरी टीम के सेमीफाइनल के पहुंचने के चांस मे परिवर्तन आ रहा है। साथ ही एक के बाद एक हर दिन इस विश्वकप का रोमांच बढ़ता जा रहा है।
वही अगर बात करे आज की मैच की तो न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 402 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए फखर जमान ने आतिशी पारी खेलते हुए 81 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के जड़ते हुए 126 रन बनाए और बाबर आजम ने 66 रन बनाए।
दोनो ने मिलकर टीमों को बारिश की दखल से पूर्व डीएलएस स्कोर से आगे पहुंचा दिया और पाकिस्तान की टीम ने 21 रनो से यह मुकाबला जीत लिया। अब देखने लायक होगा की साउथ अफ्रीका और भारत के बाद कौनसी दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है।