इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में है जहां ग्रुप स्टेज के कुछ अंतिम मुकाबले शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस की टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। वही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है।
वही लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने कल मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को और बढ़ा लिया है। अब चौथे स्थान के लिए टीमों में काफी जंग चल रही है। वही काफी फैंस लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ दूसरी टीम के रूप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को देखना चाहते है।
इसके पीछे की वजह से सभी लोग अवगत है ही क्योंकि इन दोनो टीमों के बीच इस सीजन कड़े मुकाबले देखने को मिले और इन दोनो टीमों के बीच काफी विवाद भी हुआ। वही दोनो टीमों ने एक दूसरे को अबतक 1-1 बार मात दी है। ऐसे में फैंस यह चाहेंगे की ऐसा हो।
हालांकि यह होना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर आने वाले मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार रहे तो ऐसा हो सकता है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने बचे हुए दोनो मुकाबलों में जीत दर्ज करे और चेन्नई की टीम दिल्ली को, कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ को हैदराबाद मुंबई को और दिल्ली और राजस्थान में से कोई पंजाब किंग्स को मात दे तो एलिमिनेटर में यह दोनो टीमें आमने सामने होगी।