आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अंतिम ओवर बेहद ही कमाल का रहा। ऐसा अंतिम ओवर एक विश्वकप मैच में दर्शकों को हार्ट अटैक देने की ताकत रखता है वो भी विशेष कर जब वह मैच भारत और पाकिस्तान का हो। वैसे तो कई मायनों में यह ओवर विशेष था।
लेकिन इस अंतिम ओवर में टीम इंडिया को एक फ्री हिट मिली जो फ़िलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है। अंतिम ओवर में जब टीम इंडिया को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी तब इस ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज को हार्दिक पांड्या अपना विकेट दे बैठे।
दूसरी गेंद पर कार्तिक ने 1 रन लेकर कोहली को स्ट्राईक दी जिसके बाद तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन लिए। मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद को कोहली ने छक्के में तब्दील कर दिया जिसे अम्पायर ने नो बॉल करार दे दिया और अगली गेंद फ्री हिट थी।
इस फ्री हिट पर कोहली बोल्ड हुए और गेंद छिटकते हुए बाउंडरी की तरफ चली गई जिसके पीछे फील्डर दौड़ पड़ा। जब तक गेंद पकड़ी गई और कीपर के पास आई तब तक कोहली और कार्तिक 3 रन ले चुके थे। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अम्पायर से बात भी की।
कि आखिर कैसे बोल्ड होने के बाद ये 3 रन दिए जा सकते हैं और इसे डेड बॉल करार क्यों नहीं दिया गया। ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ब्रैड हॉज ने भी इस पर सवाल उठाया है। आईसीसी के नियमों के अनुसार यह एक डेड बॉल इसलिए नही थी क्योंकि यह गेंद एक फ्री हिट थी।
इसके अलावा चूंकि गेंद विकेटों में लगने के बाद भी कोहली फ्री हिट की वजह से आउट नही हो सकते थे और यह एक डेड बॉल भी नहीं करार दिया जा सकता था इसलिए ये तीन रन बाइज के रूप में टीम इंडिया को प्रदान किए गए।
