दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग की शुरूवात 26 मार्च से ही हो गई हैं। इस बार के सीजन मे 8 टीमो के वजह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं। इस लीग मे इस बार कुल 74 मुकाबले होंगे जिस कारण सीजन थोड़ा लंबा होगया हैं।
सीजन की शुरूवात से पहले सारी टीमे मजबूत लग रही थी और माना ये जा रहा था कि ये आईपीएल धमाकेदार होगा। इस सीजन की शुरूवात से ही इस लीग की 2 सबसे ज्यादा सफल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स की हालत खस्ता हैं जहाँ दोनो ही टीमो ने अपने शुरूवाती के चारो मैच हारे हैं
।
दोनो ही टीम मैच में बड़ी कमजोर दिखती हैं क्योंकि चेन्नई के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है हैं और उनकी गेंदबाज़ी में धार नहीं दिखती, यही चीज मुंबई के साथ भी हैं कि उनके बल्लेबाज लगातार विकेट गवा रहे है और कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं और उनकी गेंदबाज़ी ने लगभग हर मैच में निराश किया हैं।
मुंबई के विदेशी खिलाड़ी भी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं और हालत तो ऐसी होगयी हैं की उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बस 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ टीम उतारी थी। टीम ने का 2 बदलाब किए और उन्ही बदलाबो मे से एक था था रामनदीप सिंह का खेलना। उन्हे डैनियल सैम्स की जगह टीम मे शामिल किया गया था।
रामनदीप सिंह ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया मगर उनमे बहुत काबलियत हैं और मुंबई की टीम भी उनपर भरोसा दिखाएगी। रामनदीप सिंह एक क्रिकेटर कैसे बने वो भी एक जबरदस्त कहानी हैं। उनके पिताजी एक इंटरनेशनल साइकिलिस्ट थे जिन्होंने एशियन खेलो मे भारत की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
इसी कारण वो चाहते थे कि रामनदीप सिंह भी साइकिलिस्ट बने मगर उन्हें बचपन से ही साइकल चलाने मे कोई दिलचस्पी नहीं थी और जब इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड जीता तब उन्हे क्रिकेट में कुछ कर गुज़र जाने का मन किया। उन्होंने पिछले साल ही पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट मे डेब्यू किया था और अब उन्हे मुंबई इंडियन्स ने उनके बेस प्राइस पर उन्हें खरीद के एक मौका दिया हैं।
