किसी भी देश की क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़े गर्व की बात होती है क्रिकेट विश्वकप जीतना। भले ही बहुत से लोग ओडीआई फॉर्मेट की पीछले कुछ समय से आलोचना कर रहे हो लेकिन ओडीआई विश्वकप जीतना बहुत से खिलाड़ियों का सपना होता है और बहुत कम खिलाड़ी इसे हासिल कर पाते है।
इस बार भारतीय टीम के पास यह सुनहरा अवसर है क्योंकि इस बार का ओडीआई विश्वकप भारत में होने जा रहा है। भारतीय टीम और फैंस यह जरूर चाहेंगे की इस बार भारत शानदार प्रदर्शन करतें हुए यह खिताब अपने नाम करे और 2013 के बाद से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को पूरा करे।
इसे लेकर अब तैयारियां और तेज हो गई है जहां ओडीआई विश्वकप से जुड़ी तारीखे सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार के ओडीआई विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वही इस बार ओडीआई विश्वकप के मुकाबले मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, गुवहाटी, लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। साथ ही आपको बता दे की बीसीसीआई, आईसीसी की तर्ज पर भारत सरकार को इस विश्वकप के लिए 963 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाएगी।
इसके अलावा बीसीसीआई ने आईसीसी को पाकिस्तानी खिलाडियों के वीजा भारतीय सरकार द्वारा क्लियर कर दिए जाएंगे और पाकिस्तानी टीम आसानी से सुरक्षित रूप से भारत में आकर विश्वकप खेल सकती है। ऐसे में फैंस को इस विश्वकप का बेसब्री से इंतजार है।