भारतीय प्रीमियर लीग 2023 के नए सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। ये आईपीएल के इतिहास का 16वा सीजन है और इस सीजन के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। काफी सालो के बाद आईपीएल वापिस से अपने होम और अवे फॉर्मेट में वापिस आ रहा है। इसी कारण वापिस से हमे पुराना वाला रोमांच देखने को मिलेगा।
इस साल से ये लीग और भी महंगी हो गई है और इस बार आईपीएल के राईट काफी महंगे बीके है। पिछले सीजन की तरह स्टार क्रिकेट के पास हही टीवी के राईट है लेकिन इस बार ऑनलाइन राईट स्पोर्ट्स 18 के पास है और इस बार ऑनलाइन आप आईपीएल फ्री में ही जिओ सिनेमा पर देख सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिओ सिनेमा पहली बार आईपीएल को ब्रॉडकास्ट करेगा और अभी उन्होंने महिला प्रीमियर लीग को भी ब्रॉडकास्ट किया है। उन्होंने सफलतापूर्वक इस काम को किया है और अब वो आईपीएल को भी ब्रॉडकास्ट करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
आज जिओ सिनेमा ने अपने इस सीजन के लिए कमेंटेटर की लिस्ट की घोषणा की है। इस बार जिओ सिनेमा पुरे 11 भाषा में कवर करने वाला है और सभी भाषा के लिए कमेंटेटर की लिस्ट जारी कर दी है। जिओ सिनेमा के पास इस बार काफी ज्यादा विकल्प है और इस बार भोजपुरी में भी जिओ सिनामा आईपीएल को कवर कर रहा है।
इस बार के जिओ सिनेमा के इंग्लिश कमेंटेटर के बारे में बात की जाए तो इस लिस्ट में क्रिस गेल, एबीडी, इयोन मॉर्गन, ब्रेट ली, ग्रेम स्वाम, ग्रेम स्मिथ, स्कॉट स्टाइरिस, संजना गणेसन,सुरप्रिया सिंह। हिंदी कमेंटेटर के बारे में बात की जाए तो इस लिस्ट में ओवैस शाह, ज़हीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल,आरपी सिंह,प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम,आनंत त्यागी, रिधिमा पाठक।
![](https://hindi.behindcricket.com/wp-content/uploads/2021/10/BehindcricketHindi.png)