विश्व की सबसे टॉप टी–20 लीग आईपीएल के 15वे संस्करण का काउंटडाउन स्टार्ट हो चुका है और इस बार का आईपीएल हर बार के आईपीएल से काफी अलग होगा। चाहे आप इसके फॉर्मेट की बात करे और चाहे इसकी टीमों की संख्या में। इन बदलावों ने इस बार लीग को और भी रोमांचक बना दिया है।
इन बदलावों में से एक बदलाव कमेंट्री बॉक्स में भी देखना होगा जहा बहुत से पुराने हिंदी कमेंटर्स के साथ पैनल में बहुत से बड़े पुराने खिलाड़ी भी अब कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। आईपीएल की कमेंट्री बहुत भाषाओं में प्रसारित होती है और सभी भाषाओं के लिए लिए अलग–अलग बहुत से कमेंटेटर शामिल रहेंगे।
आईपीएल के कमेंटेटर में इस बार काफी बड़े नाम शामिल है जिसमे से सबसे प्रमुख है चिन्ना थाला अर्थात सुरेश रैना जो की इस बार के आईपीएल में मैदान पर नही बल्कि कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। इस बार के ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनको नही खरीदा और अब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना एक कॉमेंटेटर के रूप में इस लीग का हिस्सा रहेंगे।
साथ ही बात करे अन्य बड़े नाम में तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी इस लिस्ट में शामिल हुए है। रवि शास्त्री एक अच्छे कमेंटेटर है और भारत की टी–20 विश्वकप 2007 और विश्वकप 2011 के दौरान भी वही कमेंट्री कर रहे थे। ऐसे में फैंस उनकी कमेंट्री सुनने के लिए भी उत्सुक होंगे।
इस लिस्ट में अन्य कमेंटेटर के रुप में आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटिल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरन मोरे, जतिन सप्रू और सुरेन सुंदरम का नाम शामिल है। आईपीएल में हिंदी कमेंटेटर्स को एक बड़ी राशि मिलती है। उन्हे लगभग 80 हजार डॉलर से 3.5 लाख डॉलर अर्थात भारतीय रूपयो में 61 लाख से 2.67 करोड़ रुपए मिलते है।
