मुम्बई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच कल इस सीजन के एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया था जहां इस मैच का भी फैसला अंतिम ओवर में ही जाकर होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस रोमांचक मुक़ाबले में मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंतिम ओवर में टीम को 15 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने कामाल की गेंदबाज़ी की और उन्होंने उस ओवर में मात्र 2 रन दिए। इसी के साथ उन्होंने 2 अहम विकेट भी चटकाए जहां दोनो ही विकेट पर उन्होंने बल्लेबाजो को कलीन बोल्ड कर दिया और वो देखने लायक नज़ारा था।
दोनो ही गेंदो पंर उन्होंने बल्लेबाजो को बीट करके उनकी मिडल स्टंप निकाल दी थी वही दोनो ही बात उन्होंने मिडल स्टंप को तोड़ दिया था। अंपायर ने दोनो ही बार मिडल स्टंप को बदला था क्योंकि गेंद की गति के कारण स्टंप बीच से ही टूट गई थी और उसे बदलना पड़ा था। वही इसका तस्वीर अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा।
वही इन स्टंप के पैसों की बात की जाए तो कल अर्शदीप सिंह ने बीसीसीआई को काफी रुपए का नुकसान करवाया है। खबरों की मानी जाए तो स्टंप की कीमत करीब 30 लाख रुपए होती है और कल इसी कारण काफी पैसा का नुकसान कराया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज कल के स्टंप में काफी सारे आधुनिक उपकरण होते है जिस कारण इनकी कीमत इतनी ज्यादा है।
