वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख धीरे-धीरे नज़दीक आते जा रही है जहाँ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दुसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी जहाँ दोनों ही टीम अपने पहले खिताब की तालाश करेंगी।
वही इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आज आईसीसी ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्राइज मनी की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी ने इस बारी भी पिछले साल की तरह ही प्राइज मनी की घोषणा की है जहाँ जितने पैसे पिछले साल न्यूज़ीलैण्ड को मिले थे उतने ही पैसे इस बार के विजेता को मिलेंगे।
आईसीसी ने घोषणा की है की इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को प्राइज मनी के रुप में 1.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिलने वाली जोकि भारतीय रकम में करीब 13 करोड़ रूपए होते है। इसी के साथ उप विजेता को आईसीसी के द्वारा 6.5 करोड़ की रकम दी जायेगी।
आईसीसी ने बाकी देशो के लिए भी प्राइज मनी की घोषणा कर दी है जहाँ तीसरे स्थान पर फिनिश करने वाली साउथ अफ्रीका को 3.5 करोड़, इंग्लैंड को 2.8 करोड़ और श्रीलंका को 1.6 करोड़ मिलने वाले है। इसी के साथ अंतिम की चार टीमो को यानी की न्यूज़ीलैण्ड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बंगलदेश को 82-82 लाख रूपए मिलेंगे। सभी अक प्राइज मनी पक्का हो गया है लेकिन देखने वाले बात ये होगी की विनर की प्राइज मनी भारत के पास जाती है या ऑस्ट्रेलिया के पास।