वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 का साइकल अभी समाप्त हो चुका है और अब हमें इस साल के दो फाइनलिस्ट मिल चुके है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान में इस सीजन के फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जहां भारत दूसरी वार फाइनल में पहुंची है वही ऑस्ट्रेलिया के ये पहला फाइनल है।
इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान हमे काफी सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और उन मुकाबलो ने सभी फैन्स के काफी ज्यादा मनोरंजन किया। अभी इसी बीच आईसीसी ने खुद इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 5 मुकाबलों की लिस्ट जारी की है।
- न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका
न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले को कोई भी फैन भूल नही सकता है। न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को इस मैच में अंतिम ओवर में मात दी थी जहां अंतिम गेंद पर सिंगल भाग कर केन विलियमसन ने ये मुकाबला अपने नाम किया था।
- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
2022 में रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच भी ये टेस्ट मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा था और इंग्लैंड ने अपने बोल्ड निर्णय से ये मुकाबला जीत लिया था। ये मैच ड्रा के तरफ बढ़ रही थी लेकिन इंग्लैंड ने अचानक चौथे दिन 347 रनो पंर पारी की घोषणा कर दी और उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी से मुकाबला जीत लिया।
- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
गाले के मैदान में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रचा था। उन्होंने एक खराब पिच पर सभी के उम्मीदों के विपरीत जाकर 344 रनो का लक्ष्य 5वे दिन हासिल कर लिया था।
- इंग्लैंड बनाम भारत
भरतीय टीम बाद में जब बचे हुए 5वे मुकाबले के लिए इंग्लैंड गई थी तब भारत इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि पहले पारी में लीड देने के बाद भी दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने वापसी की और उसके बाद बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला जीत लिया।
- भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आई थी। कानपुर में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 284 रनो पंर पारी की घोषणा कर दी थी। न्यूज़ीलैंड को अंतिम दिन इस लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन भारत के गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत करी। हालांकि रचिन रविन्द्र और एजाज़ पटेल के साझेदारी ने इस मुक़ाबले को ड्रा में समाप्त किया।
