भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर अपने विश्वकप का आगाज जोर शोर से किया है। भारतीय टीम ने दिल्ली में हुए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को बड़ी आसानी से 8 विकेट से मात देकर यह मैच अपने नाम किया।
भारत में इस मैच की जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा जिन्होने एक ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए एक कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 131 रनो की रिकॉर्ड तोड पारी खेली। वही मैच में इस शतक के अलावा अगर कोई चीज चर्चा में रही तो वह है विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई दोस्ती।
आईपीएल में विराट और नवीन उल हक के बीच काफी विवाद हुआ था और फैंस इन दोनो खिलाड़ियों को आज के मुकाबले में आमने सामने देखना चाहते थे। लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी की नवीन उल हक कोहली से माफी मांगेंगे। कोहली ने भी बड़ा दिल रखते हुए नवीन उल हक को गले से लगा लिया और इसका वीडियो भी जमकर वायरल होने लगा।
वही मैच के बाद नवीन ने बताया की कोहली और उनके बीच क्या बातचीत हुई थी। नवीन उल ने कहा कि “मैदान पर जो होता है, मैदान के अंदर होता है, बाहर कुछ नहीं, हाथ मिलाने के बाद विराट ने कहा चलो इस विवाद को खत्म करते हैं और मैंने भी कहा चलो खत्म करते हैं”
