विश्वकप 2023 के एक रोमांचित और विवादित मुकाबले में आज श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम का सामना हुआ जिसमे बांग्लादेश की टीम को की विश्वकप 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी थी ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात देकर विश्वकप 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया।
इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज को शाकिब अल हसन द्वारा टाइम आउट के द्वारा आउट करने से विवाद खड़ा हुआ। मैच खत्म होते होते यह विवाद काफी बढ़ता गया और दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच तकरार मैच के दौरान देखने को मिला। मैच के बाद भी दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नही मिलाया।
वही कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन समेत अंपायर ने मैच के बाद इस विवादित घटना पर अपनी सफाई दी और सभी के सामने अपना पक्ष रखा। सबसे पहले अगर बात करे शाकिब अल हसन की तो उन्होंने उनके द्वारा किए गए इस कार्य को सही बताया।
शाकिब ने कहा की “मेरे एक साथी ने मुझे बताया कि यह नियम है। इसलिए मैं अंपायर के पास गया और उन्हें बताया। अंपायर ने मुझसे पूछा कि आप मजाक तो नही कर रहे तो मैने बोला मैं गंभीर हूं। फिर अंपायर एंजेलो मैथ्यूज के पास गए और उन्हें आउट दे दिया। मुझे अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेने थे इसलिए मुझे निर्णय लेने में कोई आपत्ति नहीं है।’
इसके बाद जब शाकिब से पूछा गया की उन्हें यह खेल भावना के विरुद्ध नहीं लगा और अगर वह मैथ्यूज की जगह होते तो उन्होंने कहा की “इसके बारे में आईसीसी से पूछना चाहिए और आईसीसी को नियमो में बदलाव करने चाहिए। मैं इन सब चीज़ों से चौकन्ना रहता हूं तो मेरे साथ ऐसा नहीं हों सकता।”
वही श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने कहा की “मैथ्यूज क्रीज पर 5 सेकंड पहले पहुंच चुके थे।मैं निराश हूं कि अंपायर वहां की सामान्य स्थिति को नहीं समझ सके। एंजेलो मैथ्यूज़ का हेलमेट एक उपकरण विफलता था जिसके बारे में उन्हें सोचना चाहिए था और सही निर्णय लेना था।”
वही एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब की कड़ी आलोचना की और अपना पूरा गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा की “यह शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की तरफ से काफी शर्मनाक हरकत थी। अगर वे इस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो यह बहुत गलत है। आज तक मेरे मन में शाकिब के प्रति बहुत सम्मान था, लेकिन उसने सब खो दिया।”
उन्होंने आगे कहा की अगर बंगलादेश जैसी घटिया टीम के अलावा कोई दूसरी टीम होती तो वह कभी ऐसा नहीं करती। साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाडियों द्वारा मैच के बाद हाथ नही मिलाने की बात को लेकर कहा की “वह उस सम्मान के लायक नही जो एक टीम के द्वारा दूसरी टीम को मिलना चाहिए।”
वही इस मैच के चौथे अंपायर एडराइन होल्डस्टॉक ने इस विवाद पर अपना मत साफ करते हुए कहा की “एंजेलो मैथ्यूज उनके हेलमेट के टूट जाने के पहले से ही 2 मिनट तक गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं हुए थे जिसके कारण उन्हें आउट करार दिया गया ।”
