भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर भारत सीरीज में 2–0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में जहा बल्ले से संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेल मैच जीताया तो वही गेंद से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
दीपक चाहर के स्थान पर दूसरे मुकाबले में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा अन्य सभी गेंदबाजों ने 1–1 विकेट झटका। मोहम्मद सिराज ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 2 मेडेन ओवर डालते हुए सिर्फ 16 रन दिए।
हालांकि वह भी सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए। वही मैच में जीत दर्ज कर लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने शार्दुल ठाकुर का इंटरव्यू लिए जिसे बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। मोहम्मद सिराज ने पहले शार्दुल ठाकुर से पूछा की ” लॉर्ड आपने पहला मुकाबला नहीं खेला था, दूसरे मुकाबले में आपका क्या प्लान रहा था?”
इस सवाल के जवाब में लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने कहा की “मैं जब गेंदबाजी करने आया तो उस से पहले मैने तुम्हे गेंदबाजी करते हुए और तुम्हारी लेंथ देखी। इससे मुझे यह अंदाजा हो गया की मैं कहा गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान कर सकता हूं और मैंने ऐसा ही किया।” इसके बाद सिराज ने पूछा की “आप जब भी गेंदबाज़ी करने आते हो तो पार्टनरशिप तोड़ देते हो टीम को ब्रेकथ्रू दिला देते हो इसके पीछे का क्या राज है?”
सिराज के इस सवाल का जवाब देते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा की “मेरी कोशिश हमेशा विकेट निकालने की रहती है और कुछ भगवान की कृपा भी रहती है जिससे में यह आसानी से कर पाता हूं।” इसके बाद उनके इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
From the secret behind wicket-taking ability to letting the ball rip 😎 👌
— BCCI (@BCCI) August 21, 2022
On the mic with @imShard & @mdsirajofficial after #TeamIndia's victory in the 2⃣nd ODI against Zimbabwe. 👍 👍 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 👇 #ZIMvIND https://t.co/lXE8oUjX7o pic.twitter.com/LXueBsDiD7
