भारत दौरे पर आई हुई श्रीलंका की टीम के साथ भारतीय टीम ने गुरुवार 25 फरवरी को सीरीज का प्रथम टी-20 मुक़ाबला लखनऊ मे खेलते हुए इस सीरीज का आगाज किया। इस मुक़ाबले मे श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम मे उनके कुछ महत्वपूर्ण खिलाडी नही खेल रहे थे और टीम मे अनुभव की कमी थी।
भारतीय टीम के लिये बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। ईशान किशन जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज मे ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाये ने श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त बाल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदो पर 89 रन बना डाले लेकिन वह अपने शतक से चुक गये।
कप्तान रोहित शर्मा ने 44 और श्रेयस अय्यर ने 57 रनो की महत्वपूर्ण पारीया खेली। जवाब मे उतरी श्रीलंका की टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पा रहे थे। भारत के लिये गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर और वेंकटेश ने 2-2 तथा जडेजा और चहल ने 1-1 विकेट लिये।
मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान ने कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु बताये जो की इस मैच मे उनकी हार का कारण थे। उन्होने बताया की टीम मे सभी तीन क्षेत्रों मे युवा खिलाडी ही थे जिनके पास अनुभव की कमी थी। साथ ही उन्होंने कहा की हमारे मुख्य गेंदबाज टीम का हिस्सा नही थे। उन्होने कहा की ” हमारी टीम के तीनो क्षेत्र कमजोर थे। उन्होने अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हुए स्थिति को पढने का प्रयास किया। लेकिन हम मैच मे हमारे मुख्य स्पिन गेंदबाजो वानिंदु हसारंगा और महीश तिक्ष्णा के बिना खेल रहे थे और बाकी खिलाडियो के पास अनुभव की कमी है।”