भारतीय क्रिकेट टीम कल अपने 2023 का पहला मुकाबला खेलने जा रही है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज का आगाज कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में करेगी। वही 2022 में भारतीय टीम में शामिल हुए बहुत से युवा खिलाड़ी अब 2023 में अपने प्रदर्शन को बेहतरीन करते हुए भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहेंगे।
वही पीछले वर्ष के आईपीएल में अविश्वशनी प्रदर्शन करके भारतीय टीम में शामिल होने वाले उमरान मलिक का प्रदर्शन भी इस वर्ष देखने लायक होगा। उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और ओडीआई श्रृंखला में मौका मिला है। ऐसे में इस युवा गेंदबाज का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।
उमरान मलिक अपनी गति के लिए जाने जाते है और अक्सर उनकी तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से की जाती है। शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट में सबसे तेज गेंद 161 की गति से फेंकने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी।
ऐसे में सब अक्सर ऐसा कहते है की उमरान मलिक शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड सकते है। लेकिन जब खुद उमरान मलिक से इस बारे में पूछा गया तो उनका रिएक्शन कुछ और ही था। उन्होंने कहा की “इस समय तो मैं सिर्फ देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं। अगर मैं लगातर अच्छा खेलता रहा और किस्मत का साथ रहा तो मैं उस रिकॉर्ड को तोड़ दूंगा। लेकिन मैं उस रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।
उमरान ने आगे कहा की ” खेल के दौरान हमें खुद पता नहीं होता कि हमने कितनी तेज गेंद फेंक दी है लेकिन जब हम मैदान से लौटते हैं तो पता चलता है कि गेंद की स्पीड कितनी रही थी। मेरा ध्यान सिर्फ सही एरिया पर गेंद फेंकने और विकेट चटकाने की ओर होता है गेंद की गति पर नही।”
