गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच सोमवार 1 मई को हुए मुकाबले के दौरान काफी विवाद हो गया था। पहले नवीन उल हक और कोहली के बीच मैदान में बहस हुई तो फिर मैच खत्म होने के बाद कोहली और गंभीर के बीच में काफी विवाद हुआ। अब सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे की गंभीर और कोहली के बीच क्या बात हुई थी।
अब हाल ही में एक रिपोर्ट के माध्यम से मैदान में मौजूद दोनो टीमों में से किसी एक के सदस्य ने इस दौरान का आंखो देखा हाल सुना दिया। इस व्यक्ति ने वह पूरी बात बता दी की कोहली और गंभीर के बीच में बहस के दौरान क्या क्या बाते कही गई थी।
उस व्यक्ति ने बताया की “सबसे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार नवीन उल-हक को गाली दे रहे हैं। फिर मैच के बाद मेयर और विराट मैच के बाद कुछ देर तक साथ-साथ चल रहे थे। मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गाली क्यों दे रहे हैं और बदले में विराट ने सवाल किया कि मायर्स उन्हें ‘घूर’ क्यों रहे हैं? “
इसके बाद उस व्यक्ति ने बताया की “इसके बाद गौतम गंभीर ने आकर मायर्स को कोहली से दूर लेकर गए। गौतम ने भांप लिया कि दोनो के बीच विवाद हो सकता हैं, इसलिए उन्होंने मेयर को खींच लिया और उनसे बातचीत न करने के लिए कहा, इस दौरान विराट ने एक कुछ कहा जिसके बाद जो गरमागरम बहस हुई वह थोड़ी अजीब लग रही थी।”
फिर गंभीर और कोहली के बीच हुई बहस को लेकर उस व्यक्ति ने आंखो देखा हाल सुनाया।
गंभीर ने विराट से कहा की : “क्या बोल रहा है बोल?”
विराट ने जवाब दिया : “मैंने आपको कुछ कहा नहीं आप क्यों बीच में घुस रहे हो।”
गंभीर ने इसके जवाब में कहा: तूने मेरे खिलाड़ी को बोला है इसका मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दिया हैं।
विराट : तो आप अपने परिवार को संभाल कर रखिए।
इसके बाद गंभीर ने जाते जाते कहा की “क्या तू अब मुझे सिखाएगा?”
