राइजिंग सुपर जायन्ट्स की टीम ने आईपीएल 2016 और 2017 में हिस्सा लिया था जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के जगह आईपीएल में आई थी। उनके साथ गुजरात लायंस ने भी आईपीएल में हिस्सा लिया था।
2016 में टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेली थी लेकिन अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी हालांकि अगले साल स्मिथ की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुँची थी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि उस वक़्त में जो प्लेइंग 11 में खिलाड़ी थे वो अभी कहा है।
ओपनर अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी थे, जहाँ अभी अजिंक्य रहाणे अभी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में है वही त्रिपाठी एसआरएच का हिस्सा है।
वही मिडल आर्डर की बात की जाए तो स्टीव स्मिथ इस बार नीलामी में नही बिके थे वही महेंद्र सिंह वापिस से चेन्नई की कप्तानी की भार उठा रहे है। वही मनोज तिवारी ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है और अब पॉलिटिक्स में ध्यान दे रहे है।
वही ऑल राउंडर डेनियल क्रिशचन भी अब आईपीएल में नजर नही आते एवं सुंदर अभी एसआरएच के हिस्सा है। इसी के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ और ठीक ठाक ऑल राउंडर शार्दूल ठाकुर अभी दिल्ली के टीम का हिस्सा है।
वही अगर गेंदबाज़ों की बात की जाए तो लौकी फर्गुसन अभी गुजरात टाइटन्स की टीम का हिस्सा है वबी उनादकट अभी मुम्बई के तरफ से खेल रहे है और स्पिनर एडम जाम्पा ने इस बार आईपीएल में हिस्सा न लिया था और वो नही बिके थे।
