आईपीएल

जानिए किस कम्पनी को मिले आईपीएल मीडिया राइट्स; बीसीसीआई को मिलेगी एक मैच के लिए 107.5 करोड़ रूपए

स्टार स्पोर्ट्स

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है जिसकी शुरुवात 2008 में हुई थी और अब इसके 15 सीजन भी खेले जा चुके है और इन सालो मे आईपीएल ने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए है। समय के साथ ये लीग और भी बड़ी होती जा रही है। इस लीग का पहला ख़िताब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था वही इस साल का आईपीएल गुजरात टाइटन्स के नाम रहा।

इस लीग मे खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेने आते है और यहाँ पर आकर प्रदर्शन करना किसी के लिए भी आसान नही होता है। दुनिया भर की निगाहें इस लीग पर रहती है और अगर आप इस लीग मे अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपके नेशनल टीम मे चुने जाने के भी ज्यादा चांस होते है। यहाँ पर इंटरनेशनल मैच से भी ज्यादा भीड़ और अच्छा माहौल रहता है।

हालांकि इस बड़े लीग को सबको दिखाना और टेलीकास्ट करना बहुत बड़ा काम है। बीसीसीआई ब्राडकास्टिंग राईट से ही सबसे ज्यादा पैसे कमाती है और ये उनके इनकम का सबसे बड़ा जरिया है। जब आईपीएल पहली बार आयी थी तो इसके ब्राडकास्टिंग राईट सोनी टीवी ने खरीदे थे और पूरे 10 साल तक उन्होंने आईपीएल ब्रॉडकास्ट किया था।

सोनी ने ब्राडकास्टिंग राईट 10 सालो के लिए 8200 करोड़ मे खरीदे थे और 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल अपने चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया था। वही जब इनका समय पूरा हुआ तो ब्राडकास्टिंग राईट की नीलामी फिर से 2018 में हुई और उस वक़्त स्टार इंडिया ने 5 सालो के लिए 16,347.5 में ब्राडकास्टिंग राईट खरीदे थे और उसका भी समय इस साल ख़तम होगया। उन्होंने 2018 से लेकर 2022 तक आईपीएल स्टार इंडिया पर ब्रॉडकास्ट किया था।

इस साल फिर से ब्राडकास्टिंग राईट के लिए नीलामी हुई जिसमें बड़े बड़े लोगो ने हिस्सा लिया जैसे की अमेज़न के मालिक, तो कई सारे बड़े बड़े ऑनलाइन चैनल वालो ने। हालांकि इस बार बीसीसीआई ने ब्राडकास्टिंग राईट से सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले है और 5 सालो के लिए टीवी की बोर्डकास्टिंग राईट स्टार इंडिया ने वापिस 23,575 करोड़ मे खरीद ली वही आईपीएल के डिजिटल राईट वायकॉम 18 ने 20,500 मे खरीदा जोकि मुकेश अम्बनी की कंपनी है। इसी के साथ आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे अमीर लीग होगयी अगर हम ब्राडकास्टिंग राईट के नज़रिए से देखे तो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top