आईपीएल 2023

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जम्मू से मिला नया उमरान मलिक; इस बार अपनी गेंदबाजी से तोड़ेगा उमरान के भी रिकॉर्ड

अविनाश सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग को बहुत से लोग इंडियन टैलेंट लीग भी कहते है और इसके पीछे का बड़ा कारण यही है की इस लीग के माध्यम से क्रिकेट जगत को युवा भारतीय खिलाड़ियी का हुनर पहचानने का अवसर मिलता है। युवा देशी और विदेशी खिलाड़ियों का भी यही सपना होता है की वह आईपीएल खेलकर अपने करियर को नई उड़ान दे।

इसी क्रम में आईपीएल के अगले सीजन आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हाल ही में हुआ जहां आईपीएल टीमों ने बहुत से युवा भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड में शामिल कर अपनी स्क्वाड को मजबूत बनाया। इन्ही युवा खिलाड़ियों में एक नया नाम शमिल था जिसको अपनी टीम में लेने के लिए आरसीबी और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच बोलिया लगी।

यह 24 वर्षीय खिलाड़ी है जम्मू का और इसका नाम है अविनाश सिंह। तेज गेंदबाज अविनाश सिंह को अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 60 लाख रुपए की राशि देकर खरीदा। आपको बता दे ऑक्शन से पूर्व अविनाश सिंह ने आरसीबी और अन्य टीमों को ट्रायल दिए थे। मुंबई में आरसीबी की टीम के ट्रायल के दौरान उन्होंने 154 से अधिक की गति से गेंदबाजी की।

ऐसे में उनकी इस गेंदबाजी से सभी प्रभावित हुए और उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। अविनाश पहले सेना में जाना चाहते थे लेकिन वह इसमें सफल नही हो पाए और अब उन्होंने क्रिकेट की तरफ रुख किया और इसमें सफलता पाई। लेकिन आपको बता दे की अविनाश ने अभी तक डॉमेस्टिक क्रिकेट का एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है लेकिन वह टेनिश बॉल क्रिकेट खेलते हुए आ रहे है।

ऐसे में इतना अधिक अनुभव ना होने के बावजूद भी अविनाश सिंह इस गति से गेंदबाजी कर पाने में संभव है। अगर इस खिलाड़ी को उचित मार्गदर्शन और मौके मिलते रहे तो यह खिलाड़ी आरसीबी के लिए बड़े कारनामे कर पाएगा। ऐसे में यह देखने लायक होगा की जम्मू का यह शेर कहा तक पहुंच पाता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top