ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी नागपुर के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां आज इस मैच का पहला दिन है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।
ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में अपने काफी अहम खिलाड़ियों को मिस कर रही है जहां मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और कैमरून ग्रीन इस मैच के लिए चोट के कारण उपलब्ध नही थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी और पीटर हैंड्सकॉम्ब को मौका दिया है।
टॉड मर्फी आज अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे है जहां भारत के भारत मे ग्लेन मैक्सवेल के बाद वो पहले खिलाड़ी है जो डेब्यू कर रहे है। ग्लेन मैक्सवेल ने 10 साल पहले हैदराबाद में अपना डेब्यू किया था। टॉड मर्फी और उनके परिवार के लिए ये काफी बड़ा दिन है।
उनकी बात की जाए तो वो ऑस्ट्रेलिया के एक युवा स्पिन गेंदबाज है जो घरेलू क्रिकेट में विक्टोतिया कई टीम से खेला कड़ते है और उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से साल 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने मार्श वनडे कप में अपना डेब्यू मुक़ाबला खेला था और कम समय मे ही अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था।
लिस्ट ए मव डेब्यू दे पहले 2020 के अंडर 19 विश्वकप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनका चुनाव हुआ था। उनके सस्टैट की बात की जाए तो उनके 6 फर्स्ट क्लास मुकाबलो में 26 विकेट है वही उन्होंने 14 लिस्ट ए मुकाबलो में 12 विकेट चटकाए है। वो बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की टीम से खेला करते है जहां उन्होंने 10 मुकाबलो में 5.9 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए है।