इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में बहुत से युवा खिलाड़ियों बेहतरीन प्रदर्शन करतें हुए क्रिकेट जगत को अपनी उपस्थिति के बारे में बता रहे है। इस बार आयुष बडोनी, तिलक वर्मा जैसे बहुत से युवा खिलाड़ी लागतार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें है और फैंस का दिल जीत रहे है।
इसी क्रम में इस सूची में एक और नया नाम गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान तमिलनाडु के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अपना नाम दर्ज कराया। साई सुदर्शन ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में ही 30 गेंदों में 35 रन बनाए और उनकी इस पारी में 4 चौके और एक बेहतरीन छक्का शामिल था।
साई सुदर्शन 2021 में हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चमके थे जहा वह इस लीग के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। साई सुदर्शन ने इस लीग में खेली 8 पारियों में 71 से भी अधिक के औसत से 358 रन बनाए थे जहा उनकी स्ट्राइक रेट 143.77 की थी। इस दौरान उन्होंने 5 बार 50 रनो से अधिक की पारी खेली थी। साथ ही साई सुदर्शन लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते है।
साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान उनके बेस प्राइस 20 लाख मे खरीदा था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रविचंद्रन अश्विन ने भी साई सुदर्शन की अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में काफी तारीफ की थी।
