आज इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला है। इस मुकाबले से ठीक पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर यही आई है की इस समय चेन्नई में जोरदार बारिश हो रही है।
अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो गया तो कौनसी टीम विजेता बनेगी इसे जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक है। हालांकि बीसीसीआई ने इसके लिए पहले से तैयारिया कर के रखी है। बीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे सोमवार 29 मार्च को चुना हुआ है।
अगर आज के मैच में 5-5 ओवर का खेल होना भी मुमकिन नहीं हो पाया तो कल 29 मार्च को नए सिरे से मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अगर मैच शुरू होने के बाद बारिश के कारण मैच रुक जाता है तो अगले दिन मैच उसी सिरे से शुरू होगा जहां आज बारिश के कारण खेल रुका है।
लेकिन इसके बाद भी अगर 29 मार्च को भी बारिश के कारण मैच नही हो पाया तो दोनो टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे होंगे की यह मुकाबला जल्द से जल्द शुरू जो जाए और बारिश रुक जाए।