कल विश्वकप के 18वे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना 5 बार की विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया से हुआ जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से मात देकर इस विश्वकप की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉप 4 में वापसी कर ली है।
वही इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी भी हुई जब अंपायर्स ने दोनो टीमों के कप्तानों को रिव्यू लेने अर्थात डीआरएस लेने से मना कर दिया। यह घटना है पाकिस्तान की पारी के दौरान के 16वे ओवर की जब अंपायर ने दोनो टीमों के कप्तानों को यह सूचना दी की वह अगले लगभग 2 ओवर तक डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे।
अंपायर्स के अनुसार पावर में कुछ समस्या उत्पन्न होने के कारण 16 वे ओवर से 18वे ओवर तक के दौरान मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं था। हालंकि इस दौरान कोई विकेट या अन्य रूप से डीआरएस की आवश्यकता नहीं पड़ी। लेकिन अगर उस समय डीआरएस की आवश्यकता पड़ती तो फिर अंपायर ओल्ड स्कूल मैथड अपनाते।
इसके अंदर सिर्फ फुटेज को फिर से देख कर अंपायर अपना फैसला सुनाते। इसमें बाल ट्रैकिंग और अल्ट्रा एज का इस्तेमाल नहीं होता। हालंकि पाकिस्तानी फैंस ने बीसीसीआई को इस पॉवर फैल के लिए काफी ट्रोल किया। अब देखने लायक होगा की कही आने वाले मुकाबलों में ऐसी समस्या उत्पन्न ना हो जाए।
