आज बंगलादेश और भारत के बीच ओडीआई सीरीज के अंतिम मुकाबले में क्रिकेट जगत ने ऐतिहासिक पारी देखी है। यह ऐतिहासिक पारी आई युवा खिलाड़ी ईशान किशन के बल्ले से जिसने आज बांग्लादेश के खिलाफ आतिशी ढंग से बल्लेबाजी की और अपने करियर के पहले शतक को ही दोहरे शतक में तब्दील किया और इतिहास रचा।
ईशान किशन ने आज 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए 210 रन बना डाले और बहुत से बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिखाए। भारत इस मुकाबले को 227 रनो से जीता। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 182 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ईशान किशन से पूरी बांग्लादेश की टीम से भी 28 रन अधिक बनाए।
इस ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद भी ईशान किशन को एक चीज का दुःख रहा जिसके बारे में उन्होंने बताया। उन्होंने कहा की अगर वह आज जल्दबाजी नहीं करते तो आराम से अपना तिहरा शतक लगा चुके होते। ईशान किशन आज जब आउट हुए तो उस समय 15 ओवर बाकी थे।
उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा की “मुझे अभी भी मेरे आउट होने का दुःख है, क्योंकि उस समय लगभग 15 ओवर बाकी थे और मैं बड़ी आसानी से 300 रन बना सकता था।” हालांकि उनकी यह पारी हमेशा यादगार रहेगी। वही विराट कोहली ने भी आज शानदार बल्लेबाजी की और अपना 72वा शतक जड़ा।
