आज पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हरा कर अपने टी20 विश्वकप 2022 के सफर की पहली जीत दर्ज की है और ये जीत उनके लिए काफी अहम थी क्यूंकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था।
उन्होंने ये मैच काफी बड़े अंतर से जीता जहाँ आज उन्होंने 6 ओवर शेष रहते ही इस मैच को जीत लिया जिसकी मदद से उनके नेट रन रेट में काफी सुधार आया है। हालांकि इस मैच के दौरान सभी का ध्यान एक चीज ने आकर्षित किया था और वो था कि रिज़वान ने अपने जर्सी पर आईसीसी का बैच लगया हुआ था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहम्मद रिज़वान को ये बैच सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ बनने का अवार्ड मिला था। उन्होंने सितम्बर महीने के कमाल का प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन्हें अवार्ड मिला था।
उन्होंने एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और इसी कारण वो टी20 रैंकिंग में भी नंबर एक के पायदान में बने हुए है। उन्होंने पिछले महीने खेले हुए अपने 10 मैचो में 7 मैचो में अर्धशतक लगाया था। इसमे उनके नाम 2 बार 70+ का भी स्कोर है।
इस जीत के बाद उनके सेमीफइनल की राह अभी भी बरकरार है लेकिन उनका ध्यान अगले मैच पर होगा जहाँ भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होना है और पाकिस्तान चाहेगी की भारत ये मैच जीते क्यूंकि अगर साउथ अफ्रीका ये मैच जीतती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल की राह लगभग नामुमकिन हो जाएगी।