एशिया की सबसे मजबूत टीम का खिताब जीतने के लिए आयोजित हुए एशिया कप में आज तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम के साथ होगा। इस मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है।
वही पाकिस्तानी फैंस को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने मैच से पहले ही एक झटका दे दिया। दरअसल एशिया कप की शुरुआत से पहले बहुत से पाकिस्तानी समर्थक इस बात का दावा कर रहे थे की इस बार के एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान की टीम का नाम लिखा होगा क्योंकि वह इस सीजन के होस्ट है।
इससे जुड़ी काफी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। लेकिन जब एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया तब पाकिस्तानी समर्थको को यह देखकर झटका लगा की एशिया कप के चिह्न के साथ पाकिस्तान की टीम का नाम नहीं है। अक्सर ऐसे टूर्नामेंट में जिस देश में वह आयोजित हो रहा होता है उसका नाम लिखा होता है।
लेकिन पाकिस्तान के मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह फैसला लिया की वह इस बार होस्ट देश का नाम एशिया कप की जर्सी पर प्रदर्शित नहीं करेंगे। इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस के भारतीय जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखने का सपना सपना ही रह गया।
हालंकि पीछले साल आयोजित हुए एशिया कप में भी यह मुद्दा चर्चित रहा जब श्रीलंका के पास होस्टिंग अधिकार थे लेकिन वहां माहौल खराब होने की वजह से यूएई में एशिया कप का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी टीमों की जर्सी पर श्रीलंका का नाम एशिया कप के चिह्न के साथ था लेकिन टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो रहा था। ऐसे विवाद से बचने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अब यह फैसला लिया है।