आज इंडियन प्रीमियर लीग के 21वे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से होने जा रहा है। लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले पंजाब किंग्स के फैंस को बड़ा झटका लगा है। यह झटका उन्हे शिखर धवन के रूप में लगा है। पंजाब के कप्तान और इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन आज का मुकाबला नही खेल पाएंगे।
दरअसल पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्हे कुछ हल्की चोट लगी थी। इस कारण उन्हें आज के मुकाबले में आराम दिया गया है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम के सबसे मंहगे खिलाड़ी और युवा ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी गई है।
ऐसे में देखने लायक होगा की सैम करन कप्तान के रूप में अपने पहले मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करते है और क्या वह अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ जीत दिला पाते है या नही। वही अगर बात करे मैच की तो पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनो टीमों की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है :
पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
