इंडियन प्रीमियर लीग का हर बार विश्व क्रिकेट के सामने नए और टैलेंटेड खिलाड़ी प्रस्तुत करती हैं। देश विदेश के युवा खिलाड़ी हर बार इस लीग में हुनर दिखाकर विश्व क्रिकेट को अपने बारे में बताना चाहते हैं। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट के एक युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया जो की इस बार गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है जो की टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
राहुल तेवतिया ने इस बार के सीजन में बहुत से नाजुक मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जीताया। वह इस बार के आईपीएल में गुजरात के लिए एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। राहुल तेवतिया ने इस बार के आईपीएल में 16 से 20 ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए खेली 73 गेंदों में 150 रन बनाए है जिसमे उनका औसत 50 का और स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का है।
राहुल तेवतिया के इस प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कुछ दिनों पहले उनकी तारीफ करते हुए उन्हें आईसमैन निकनेम दिया। इस बार के आईपीएल में उन्होंने हैरान कर देने वाली पारियां खेली जिनपर एक बार जरूर गौर करना चाहिए।
- राजस्थान रॉयल्स से गुजरात में शामिल हुए तेवतिया ने हाल ही में हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंदों पर 43 रनो की एक महत्वपूर्ण पारी खेली और डेविड मिलर के साथ 79 रनो की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच जीताया। तेवतिया ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
- राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के हाथ से जीत छीन ली जब अंतिम 2 गेंदों पर 12 रनो की जरूरत थी और तेवतिया ने 2 गेंदों पर लगातार 2 बेहतरीन छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जीताया और 2 पॉइंट्स दिलाने में मदद की।
- राहुल तेवतिया ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने एक रोमांचक मुकाबले में जहां मैच गुजरात के हाथो से बाहर जाता हुआ दिख रहा था वहां 21 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और फिर राशिद खान को पारी की मदद से गुजरात टीम जीती।
- राहुल तेवतिया ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 24 गेंदों में 40 रनो की पारी खेली जिसकी बदौलत गुजरात की टीम 2 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत गई।