भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच आज इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को अपने नाम करने की तरफ कदम बढ़ाया है।
वही इस मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा ही दिल जीत लेने वाला कार्य किया है। दरअसल दोनों टीम आज जब मैदान पर राष्ट्रगान के दौरान उतरी तो सभी खिलाड़ियों के हाथ पर काली पट्टी बंधी हुई थी। इसके पीछे की वजह जान सभी उनके इस कार्य की तारीफ कर रहे है।
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल में ओडिशा के बालसोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगो के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए आज के मैच के पहले दिन हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। साथ ही उन्होंने मैच से पहले कुछ मिनटों तक मौन भी धारण किया।
ऐसे में सभी उनके इस कार्य की तारीफ कर रहे है। वही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
