कुछ महीनों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है। हालांकि इसमें अभी 3 महीने से ज्यादा का वक़्त बाक़ी है लेकिन सभी देश अभी से इसकी तैयारियों में अच्छे से जुट चुके हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आने वाले इस विश्व कप के लिए जो भारतीय टीम चुनी है उसमें टॉप 3 बल्लेबाजों में ना तो उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है और ना ही केएल राहुल को स्थान दिया है।
गौतम गंभीर ने ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपने टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार किया है। उनके हिसाब से आने वाले विश्व कप के लिए यही तीनों ऊपर बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे सही हैं।
सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी ईशान किशन और रोहित शर्मा को मिली है जबकि दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए गंभीर ने सही माना है।
ईशान किशन साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे टी20 सीरीज में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर के अनुसार विराट कोहली को चौथे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, इससे टीम को ज्यादा बैलेंस मिलेगा।
हाल ही में गंभीर यजुवेंद्र चहल की भी आलोचना करते हुए नजर आए थे। उनके अनुसार यदि भारत की टीम हर बार एक जैसी टीम के साथ ही आईसीसी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी तो हर बार नतीजा भी एक जैसा ही आएगा।
दूसरी ओर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टी20 सीरीज में पहले 2 मैच साउथ अफ्रीका की टीम आसानी से जीत गयी है और अब भारतीय टीम को इस सीरीज को जीतने के लिए आने वाले सभी तीन मैच जीतने पड़ेंगे।
