भारत ने आज तीसरे और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी देते हुए इस टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया और यह घोषणा कर दी है कि यह टीम टी20 विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार है। टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
ऑस्ट्रेलियन टीम ने भारत के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की मदद से हासिल कर लिया। इस मैच में जैसे ही 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया वैसे ही फैन्स स्टेडियम में अपना आपा खो बैठे और शोर 10 गुणा बढ़ गया।
दूसरी ओर मैदान के बाहर से मैच का लुत्फ उठा रहे बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाए और छोटे बच्चों की तरह इस जीत को सेलेब्रेट करते देखे गए। इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा रहा है।
Winning celebration by Rohit Sharma and Virat Kohli.#viratkholi𓃵 #RohitSharma𓃵 #INDvsAUST20 pic.twitter.com/cFTHEohQRu
— Oh My Cricket (@OhMyCric) September 25, 2022
आपको बताते चलें कि आज के इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन जड़े। हार्दिक पांड्या ने इन दोनों की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया और 16 गेंदों में 25 रन बनाते हुए मैच को फिनिश किया।
इसके बाद अब भारतीय टीम का पूरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज पर होगा जो कि 28 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम के लिए ये असली परीक्षा होगी क्योंकि दक्षिण अफ़्रीकी टीम किसी भी मामले में भारत से कम नहीं है।
