कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकानले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 8 विकेट से हराया। इस अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में।फैंस का काफी मनोरंजन हुआ। लेकिन विराट कोहली का बल्ला कल नही चल सका।
कल के मुकाबले में कोहली से फैंस को काफी उम्मीद थी की वह एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कल कोहली बड़े ही अजीब तरीके से बदकिमस्ती से आउट हो गए। युवा गेंदबाज आकाश सिंह की गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके पैर के लगकर विकेट में जा लगी।
ऐसे में फैंस काफी निराश हुए। हालांकि मैच से पहले विराट कोहली काफी उत्साह में दिखे थे और फैंस में उत्साह भरते हुए बड़े ही जोश में विकेट्स के जश्न मना रहे थे। लेकिन मैच के बाद बीसीसीआई की तरफ से कोहली के खिलाफ एक कड़ा और बड़ा एक्शन लिया गया।
बीसीसीआई ने विराट कोहली पर मैच के बाद जुर्माने के तौर पर उनकी मैच फीस का 10% वसूला। बीसीसीआई ने हालांकि इसकी वजह नही बताई लेकिन विराट कोहली ने उन पर नियमो के उल्लंघन करने के इन आरोपों को स्वीकार करते हुए जुर्माना देने के लिए स्वीकृति दे दी।
हालांकि संभावना यह बताई जा रही है की विराट कोहली ने शिवम दुबे का विकेट मिलने पर कुछ ज्यादा ही जोश में जश्न मनाया था। कोहली सिराज की तरफ तेजी से दौड़ते हुए आए और कुछ शब्द भी कह रहे थे। यह नियमो का उलंघन कर रहा था इसके कारण उन पर एक्शन लिया गया।
