भारत और बांग्लादेश के बीच अभी टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और चाहेंगे कि इस मुक़ाबले को जीत कर वो उस सीरीज को बराबर कर पाए।
वही इसी दौरान इसी मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां शुरुआती ओवरों में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक काफी बड़ी गलती कर दी जिसके ऊपर विराट कोहली और उमेश यादव भी भड़क पड़े थे। इसी के साथ उन्होंने खुद को चोटिल भी कर लिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बंगलादेश के पारी के दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ ज़ाकिर हसन ने थर्ड मेन की दिशा में एक शार्ट मारा जो कि सिराज के लिए एक आसान सा कैच नज़र आ रहा रहा लेकिन उन्होंने ये कैच ड्रॉप कर दिया वही डाइव मारने के चक्कर मे उन्हें चोट भी लग गई।
ohhh pic.twitter.com/kbBqrg4xhE
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 22, 2022
हालांकि उनकी चोट गहरी नही है और वो ठीक है लेकिन उमेश यादव उनकी इस कोशिश से नाखुश नज़र आए जिस कारण ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वही ये काफी अहम विकेट था क्यूंकि ज़ाकिर हसन ने पहले मुकाबले में कमाल की बल्केबाज़ी की थी जहां उन्होंने अपने कैरियर का पहला शतक जड़ा था।
इस मुकाबले में भारत के प्लेइंग 11 की बात की जाए तो आज के एल राहुल ने बड़ा फैसला लिया था जहां पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव को उन्होने ड्रॉप कर दिया है वही जयदेव उनादकट आज लगभग 12 सालो बाद टीम इंडिया में टेस्ट में अपनी वापसी कर रहे है।
भारत की प्लेइंग 11:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
