इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक होने के बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक हुए 14 सीजन में एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुई। आरसीबी की टीम बहुत बार खिताब के नजदीक पहुंची 3 बार आईपीएल फाइनल भी खेला किंतु खिताब नही जीत पाई।
आरसीबी 2009, 2011 और 2016 मे आईपीएल फाइनल तक पहुंची लेकिन डेकन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें फाइनल में हार का मुंह देखने को पड़ा। 2016 का आईपीएल फाइनल आज भी बहुत फैंस के द्वारा भूला नहीं जा पा रहा क्योंकि उस सीजन आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और विराट कोहली अपनी फॉर्म के शिखर पर थे।
उस फाइनल की बात करते हुए हाल ही में उस साल आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दिया। शेन वॉटसन ने कहा की ” आईपीएल 2016 का फाइनल आज भी मेरे मन में खलता है। क्योंकि मुझे पता है यह आरसीबी के लिए कितना महत्व रखता था और वह भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में। आरसीबी उस वर्ष बहुत बेहतरीन खेली लेकीन अंत में हमे निराशा हाथ लगी।”
शेन वॉटसन ने आगे कहा की ” विराट कोहली उस समय बेहतरीन फॉर्म में थे और उनके जैसे महान खिलाड़ी के लिए इस महान ट्रॉफी को जीतने का एक सुनहरा अवसर था। लेकिन उस मैच में मेरे द्वारा डाला वह एक ओवर जहा मैच का रुख बदला मुझे आज भी परेशान करता है।”
शेन वॉटसन ने उस मैच में हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए 24 रन लुटाए थे और वही उनके अनुसार मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। हालंकि आरसीबी ने वापस अच्छी शुरआत की और गेल और कोहली ने अच्छी साझेदारी की किंतु एक के बाद एक विकेट गिरते गए और आरसीबी उस फाइनल में हार गई।