इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आयोजन 31 मार्च से होने जा रहा है। लेकिन इस सीजन से पहले बहुत सी टीमों के समीकरण तब बिगड़ गए जब उनकी टीमों के बहुत से महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट के कारण या अन्य कारणो के कारण आईपीएल 2023 के लिए मौजूद नही रह पाए।
इसी क्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका तब लगा जब उनकी टीम के कप्तान खुद श्रेयस अय्यर ही पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो रही थी की आईपीएल 2023 के लिए कप्तान किसे चुने।
बहुत सी रिपोर्ट्स यह सामने आ रही थी की केकेआर की टीम सुनील नरेन या शार्दुल ठाकुर में से किसी के हाथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान सौंप सकते है । लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया।
ऐसे में देखने लायक होगा की हर सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले 29 वर्षीय नीतीश राणा कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करते है। आपको बता दे की नीतीश राणा को आईपीएल में खिलाड़ी के रूप में काफी अच्छा अनुभव है।।नीतीश राणा ने अबतक आईपीएल में खेले 91 मैचों में 2181 रन बनाए है।