आईपीएल 2021 की रनर अप रही और 2 बार विजेता रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा ही अच्छा रिप्लेसमेंट लेते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हैल्स के स्थान पर टी–20 विश्वकप 2022 की विजेता रही टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
एलेक्स हेल्स ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला बायो बबल फैटिग का कारण बताते हुए लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स आरोन फिंच को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
आरोन फिंच के आईपीएल में 2000 से भी अधिक रन है। साथ ही इनके नाम आईपीएल में 2 शतक और 15 अर्धशतक भी है। आईपीएल 2022 का आगाज भी कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला खेलते हुए करेगी।
यह आरोन फिंच की आईपीएल के इतिहास में 9वी आईपीएल टीम होगी। वह अब तक राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके है।
अब इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आरोन फिंच खेलेंगे। आरोन फिंच इस बार हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नही खरीदे गए थे लेकिन उन्होंने अब एक रिप्लेसमेंट के तौर पर टी–20 क्रिकेट की इस सबसे प्रिय लीग में वापसी कर ली है।
ऐसे में देखना होगा की आरोन फिंच कोलकाता नाइट राइडर्स जो की इस बार ऑक्शन में भी अच्छे खिलाड़ियों को लिया और खिताब जीतने की एक प्रबल दावेदार दिख रही है के लिए खेलते हुए कैसा प्रदर्शन कर पाते है और उन्हें खिताब जीता भी पाए।
