रोहित शर्मा के लिए ये सीजन अभी एक दम खराब गया है जहां इस सीजन में उनका बल्ला बिल्कुल ही नही चला है। वो लगातार फ्लॉप होते हुए आ रहे है। कल के मुक़ाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्सके खिलाफ उनका बल्ला बिल्कुल ही शांत रहा जहां वो एक बार और खाता नही खोल पाए।
उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी हो गया है जहां कल की पारी को मिलाकर वो आईपीएल के इतिहास में कुल 16 बार गोल्डन डक पर आउट हुए है। वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते है जहां वो आईपीएल के इतिहास में शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट हुए है। इसी के साथ कप्तान के तौर पर भी वो 10 बार आउट छुहे जो सर्वाधिक है।
कल उनके आउट होने के बाद भारत के विश्वकप विजेता और कमेंटेटर बन चुके कृष्णामाचारी श्रीकांत ने रोहित पर काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि उन्हें अपना नाम बदल कर ” नो हिट मैन शर्मा” रख लेना चाहिए। उन्होंने इसके बाद ये भी कह दिया कि वो उन्हें मुम्बई इंडियंस की प्लेइंग 11 में भी नही खिलाएंगे चाहे वो कप्तान ही क्यूँ न हो।
उनकी कप्तानी में ही कल मुम्बई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स ने कल मुम्बई इंडियंस को 6 विकेट से मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई की टीम 8 विकेट खो कर मात्र 139 रन ही बना पाई वही चेन्नई ने मात्र 17.4 ओवर में काफी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
