भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा के घर एक नन्हा मेहमान आया है और इसका नाम इन दोनों ने कवीर क्रुणाल पांड्या रखा है। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिये तमाम लोगों को यह खुशखबरी दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की शादी 2017 के दिसम्बर महीने में हुई थी और तब से अब तक ये हंसी ख़ुशी एक-दूसरे के संग जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
अब इस पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद इनकी खुशियां और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी। सोशल मीडिया पर लगतार तमाम फैन्स एवं इनके जानने वाले निरंतर रूप से इस कपल को माता-पिता बनने की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
अब तक जहीर खान की पत्नी सागरिका, क्रुणाल के सहपाठी मोहसिन खान एवं गौरव कपूर के साथ-साथ कई अन्य सलेब्रिटीज ने क्रुणाल एवं पंखुरी को बधाई दी है।
जल्द ही क्रुणाल पांड्या रॉयल लन्दन कप में वरिकशायर टीम की ओर से एकदिवसीय मैच खेलते हुए भी नजर आने वाले हैं। यह मुकाबले 2 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक खेले जाएंगे।
आशा है कि पिता बनने के बाद एक खिलाड़ी के रूप में उनका खेल और भी ज्यादा निकल कर सामने आ पाएगा और इन सभी मुकाबलों में वह अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाने में कामयाब रहेंगे।
क्रुणाल पांड्या ने यह भी बताया है कि काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बन कर वह काफी उत्साहित हैं और इसके लिए उन्होंने वरिकशायर की टीम और बीसीसीआई का शुक्रिया भी अदा किया है।
