टाटा आईपीएल के 42वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से मात दे दी और अपने खाते में 2 महत्वपूर्ण अंक जोड़ लिए। पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और लखनऊ को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।
लखनऊ की ओर से डिकॉक ने 37 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली और दीपक हूडा ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस टीम का कोई अन्य बल्लेबाज विशेष कमाल नही दिखा सका और लखनऊ की टीम जैसे तैसे पंजाब के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।
जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 133 रन ही बना पायी और अपने दो अंक गवा बैठी। मैच के दौरान 16वे ओवर में चमीरा की गेंद पर बेयरस्टो क्रुणाल पांड्या के हाथों में कैच थमा बैठे और पवेलियन की ओर चलते बने।
यह कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन क्रुणाल ने संयम दिखाते हुए इसे सफलतापूर्वक लपक लिया। इस कैच को लेने के बाद क्रुणाल कई बार गेंद को चूमते हुए नजर आए। जिसकी वजह यह थी कि बेयरस्टो 28 गेंदों में 32 रन बना कर खेल रहे थे और पंजाब की जीत के आखिरी उम्मीद वही थे।
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) April 29, 2022
क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था जिसके लिए क्रुणाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। लखनऊ की टीम इन 2 अंकों के साथ अब अंकतालिका में कुल 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है तो वहीं पंजाब की टीम 8 अंकों के साथ सातवे स्थान पर बनी हुई है।