इंडियन प्रीमियर का 15वा सीजन लगभग 2 महीनों के रोमांच और हैरान कर देने वाले मुकाबलों के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस बार शामिल हुई गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में फाइनल में में जगह बनाई तो वही दूसरी तरफ आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर में हराकर क्वालीफायर 2 में पहुंची।
अब आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा और इस मैच का विजेता फाइनल में गुजरात से भिड़ेगा। आरसीबी ने लखनऊ को एक रोमांचक मुकाबले में 14 रनो से हराया। इस मैच में काफी उतार चढ़ाव और रोमांच भरा था। साथ ही काफी हैरान कर देने वाली घटनाएं भी हुई।
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या का अंपायर के साथ एक नो बॉल के लिए बहस हो गई। दरअसल मैच के 12वे ओवर में चमीरा की गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर फुल टॉस फेंकी गई थी और स्क्वायर लेग अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया।
इसके बाद ऑन लाइन अंपायर ने भी उनके फैसले का समर्थन करते हुए नो बॉल करार दिया। फिर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ऑन लाइन अंपायर से बहस करते दिखे और इस विवादित नो बॉल के लिए केएल राहुल ने रिव्यू की मांग भी की लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर ने कहा की यह मेरा फैसला है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) May 25, 2022
इस सीजन अम्पायरिंग को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है जहा खराब अंपायरिंग के कारण बहुत से मैचों का रिजल्ट बदला था। हालंकि कल अंपायर द्वारा दिया गया नो बॉल का फैसला सही लग रहा था। ऐसे में यह देखने लायक होगा की आगे के 2 महत्वपूर्ण मुकाबलों में अंपायरिंग को लेकर विवाद न हो।
