दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 15वा सीजन 29 मई को समाप्त होगया जिसके विजेता बने अपना पहला सीजन खेल रहे गुजरात टाइटन्स। गुजरात टाइटन्स के लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नही था क्यूंकि एक तो ये उनका पहला ही सीजन था और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या भी पहली बार कप्तानी कर रहे थे, इसी कारण सीजन की शुरुवात से पहले गुजरात की टीम को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार नही माना जा रहा था।
नीलामी के बाद तो गुजरात की टीम की काफी आलोचना भी हो रही थी क्यूंकि उनकी टीम पेपर पर काफी कमजोर दिख रही थी और ऐसा लग रहा था टीम मे बैलेन्स की बहुत कमी है और बहुत से एक्सपर्ट ने यहाँ तक कह डालता कि गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नही कर पाएगी। हालांकि हार्दिक पांड्या और उनकी टीम ने इन सभी चीजो को गलत साबित कर दिया और कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन के विजेता बन गए।
गुजरात की टीम ने लीग स्टेज मे 14 मे से 10 मुकाबले जीते थे और टेबल के टॉप पर फिनिश किया था और फिर लगातार 2 मुकाबले जीत कर विजेता बन गए जिसमे खुद बल्ले और गेंद से कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की बैटिंग कई हद तक उनके ऊपर ही निर्भर थी। हालांकि इस आईपीएल से पहले उनके लिए चीजे इतनी अच्छी नही थी जहाँ उनका फॉर्म भी खराब चल रहा था और चोटिल होने के बाद वो टीम से भी बाहर ही थे।
इसी चीज को लेकर उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने हार्दिक के मेहनत के बारे में बताया है और ये पोस्ट काफी इमोशनल था। उन्होंने लिखा कि मेरे भाई बस तुम्हे ही पता है इस सफलता के पीछे तुम्हारी कितनी मेहनत लगी है और ट्रॉफी जितना तुम्हारे इसी कड़ी मेहनत का फल है।
People had written you off but you keep writing history. Wish I was there when more than a lakh people were cheering your name. ❤️ @hardikpandya7 pic.twitter.com/0zDjRIVXuz
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 31, 2022
उन्होंने आगे कहा कि तम्हे ये ट्रॉफी जितनी ही चाहिए थी और तुम इस ट्रॉफी को डिज़र्व करते हो। उन्होंने आगे ये भी कहा कि लोगो ने तुमको भुला दिया था और उन्हें लग रहा था अब तुम वापसी नही कर पाओगे मगर तुम इतिहास लिखते चले गए और खास मैं फाइनल की रात को वहा अहमदाबाद मे होता ताकि उन लाखो लोगो की तरह मैं भी तम्हे सपोर्ट करता।
