आज एकाना के मैदान पर इस सीजन का 45वा मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोंनो ही टीम इस मुकाबले में अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। हालाँकि अभी भी दोनों ही टीम अंक तालिका के ऊपर वाले भाग में बनी हुई और इस मुकाबले को जीत पर अपनी स्तिथि और बेहतर करना चाहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम को एक बड़ा झटका लगा था जहाँ उनके कप्तान के एल राहुल को फील्डिंग करने के वक़्त काफी बड़ी चोट लग गई थी और वो बहुत परेशांन नज़र आ रहे थे। इसी कारण उन्हें मैदान के बाहर भी जाना पडा था और वो वापिस बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आए थे। वो अंत में 11 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आये थे और अब उनकी चोट का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है।
वही अभी तक उनके चोट [पर कोई बड़ी अपडेट नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ वो ये मुकाबला तो जरुर मिस करने वाले है। अब उनका केस बीसीसीआई के पास चला गया और वो ही के एल राहुल की चोट की देख-रेख करेंगे और उन्हें खेलने देना है या नहीं देना है इसका फैसला लेंगे। आज के मुकाबले में उनकी अनुपस्तिथि में क्रुनल पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले है।
क्रुनल पांड्या बरोडा की टीम की कप्तानी करते है और उन्हें कप्तानी का ठीक-ठाक अनुभव भी है। वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बारे में बात की जाए तो वो इस मुकाबले में भी पिछले मुकाबले ही वाली टीम खिलाने वाली है क्यूंकि वो ज्यादा बदलाब करना पसंद नहीं करते है[। हालाँकि महेंद्र सिंह धोनी चाहेंगे की गेंदबाज़ी में सुधार हो और वो बेहतर प्रदर्शन करे।