राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पिछले सीजन अपनी प्रतिभा से कई सारे फैन्स का दिल जीता था और अपना नाम भविष्य के उज्जवल सितारों में डाल लिया है। लेकिन उनका आईपीएल तक पहुंचने का सफर काफ़ी संघर्ष भरा रहा है।
उन्होंने हाल ही में अपने बयान ने में इस बात का जिक्र भी किया है कि कैसे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस टीम में आने में उनकी मदद की। यह बात तब की है जब कुलदीप सेन केरल के विरुद्ध सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का एक मैच खेल रहे थे।
जब संजू सैमसन ने उन्हें नेट्स में यॉर्कर्स और लेंथ बॉल डालते हुए देखा तब वह कुलदीप सेन के पास आए और उनसे बात की। संजू सैमसन ने कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स के बारे में बताया और उसमें कोशिश करने को कहा।
उन्होंने कुलदीप को एक नंबर दिया और उस व्यक्ति से संपर्क करने का निर्देश दिया। बाद में जाकर सभी प्रतिक्रियाएं अच्छे से पूरी हुई और कुलदीप सेन सफल रहे। आने वाले समय में वे इस टीम के लिए आईपीएल में काफ़ी मर्तबा बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले हैं।
फ़िलहाल उनकी यात्रा शुरू ही हुई है और अगर वह मेहनत करते रहते हैं तो भारतीय टीम का एक स्थाई गेंदबाज बनने का भी उनका सपना साकार हो सकता है। आपको बता दें कि कुलदीप सेन के पिता जी एक सैलून चलाया करते थे और कुलदीप के यहाँ तक पहुंचने में उनका अहम योगदान रहा है।
