एशिया कप की शुरुआत में अब बस कुछ घंटों का समय ही शेष रह गया है। सभी टीमें और खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए यूएई पहुंच चुके है। इसी बीच भारतीय टीम में एक और नया खिलाड़ी टीम के साथ यूएई पहुंचा हैं। इस खिलाड़ी के बारे में किसे भी पहले कोई अंदाजा नहीं था की यह युवा खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारतीय टीम के साथ रहेगा।
यह खिलाड़ी है मध्यप्रदेश के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सैन। आईपीएल में अपने पहले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको हैरान कर दिया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ एक मुकाबले में अंतिम ओवर में 15 रन डिफेंड करके सुर्खिया बटौरी थी।
अपने पहले ही सीजन में ऐसा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। कुलदीप सैन एशिया कप में भारतीय टीम के नेट बॉलर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वह 23 अगस्त को भारतीय टीम के साथ ही दुबई के लिए रवाना हो गए थे।
आपको बता दे की कुलदीप सैन के पिता के मध्यप्रदेश में एक छोटा सा सैलून है। उनके पिता को कुलदीप के क्रिकेट खेलने से नफरत थी लेकिन कुलदीप अपनी जिद पर अड़े रहे। उनकी यही जिद आज उन्हे भारतीय टीम का ने बॉलर बना दिया है। अगर वह आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो भारतीय टीम में अपनी जगह अवश्य बना लेंगे।
