क्रिकेट खबर

“पिछले एक साल से मैंने अपनी रिदम पर काम किया”; लगभग डेढ़ वर्ष बाद की मैदान पर वापसी फिर चटाई बांग्लादेशी शेरो को धूल; मैच के बाद दिया बड़ा बयान

कुलदीप यादव

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए। भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका । भारत ने चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के दमदार अर्द्धशतक की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया।

हालांकि, जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन की समाप्ति तक केवल 133 रनों पर 8 विकेट गंवाकर खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। कुलदीप यादव की ख़तरनाक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम फंस गई है। टीम के लिए पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए और फिर घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए ।

कुलदीप यादव ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं । इस मैच से पहले कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट खेले थे। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था ।

मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा, “हां मैं नर्वस था शुरूआत में, मैं लक्की रहा कि पहले ओवर में विकेट मिल गया और मूमेंटम मेरी ओर आ गया। अगले कुछ ओवर में अच्छा महसूस होने लगा । अलग एंगल और गेंद को दोनों ओर टर्न करा रहा था”। एक साल हो गया है मैंने अपनी रिदम पर काम किया और अपनी गति बढ़ाई। इससे मुझे मदद मिली जिससे टर्न भी मिला” ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top